– पूर्व मंत्री पवैया के निवास पर गोवर्धन पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
ग्वालियर, 2 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की शाम ग्वालियर प्रवास के दौरान भगतसिंह नगर स्थित पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पहुँचकर सामूहिक गोवर्धन पूजन में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में गौ-पूजा एवं गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है. भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत धारण कर प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया. राज्य सरकार ने इसी भाव के साथ गौ-संरक्षण औरसंवर्धन के काम को आगे बढ़ाया है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश में त्यौहार मनाने की संस्कृति है. इसमें गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा गौवंश का संरक्षण हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ज़रूरी है. उन्होंने आह्वान किया कि किसान भाई गौपालन के जरिए दुग्ध व्यवसाय से जुड़ें. सरकार की तरफ़ से उनको अनुदान भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं.
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा पिछले लगभग 10 वर्षों से सामूहिक गोवर्धन पूजन का आयोजन किया जा रहा है. गोवर्धन पूजा के ग्यारहवें वर्ष पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव उनके निवास पर आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल होने पहुँचे. मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से गोवर्धन पूजा कर आरती उतारी और प्रदेश की खुशहाली के लिये कामना की.
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद भारत सिंह कुशवाह, पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारीउपस्थित थे.
तोमर
You may also like
कनाडा : कांसुलर शिविरों के दौरान खालिस्तान समर्थकों के उपद्रव की आशंका में वैंकूवर गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा कड़ी
लश्कर के जिस कमांडर ने की थी इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या, उसे सेना ने गोलियों से भून डाला
साप्ताहिक राशिफल: 03 नवम्बर से 09 नवम्बर तक कैसा रहेगा आपका नसीब
कानपुर देहात में छात्र की निर्मम हत्या, तनाव के बाद PAC तैनात
प्रकृति के महत्व एवं गाँव की संस्कृति को भगवान श्रीकृष्ण ने किया प्रतिष्ठित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव