मुरादाबाद, 20 नवम्बर . मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी चौक बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर की मूर्तियां बीती देर रात किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने खंडित कर दी. आरोपित मंदिर में से दो पीतल की मूर्तियां भी चुराकर ले गया है. बुधवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी हुई.इस पर क्षेत्रीय लोग अक्रोषित हो गये. लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है. आसपास यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराहा गली निवासी पुष्पराज पुत्र स्वर्गीय दीपानंद ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि आज सुबह लगभग 6ः30 बजे उन्होंने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में प्रवेश किया तो मंदिर परिसर में स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन मूर्तियां व शिवलिंग खंडित थे.
अखिलेश्वर नाथ मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से बातचीत की और मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देख रही है. वहीं मंडी चौक पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मंगलवार देर रात 12 बजे के लगभग एक आदमी हाथ में डंडा लेकर आता दिखाई दे रहा है लेकिन फुटेज में उसका चेहरा साफ नहीं आ रहा है. हम लोग आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
नालासोपारा होटल में 15 करोड़ थे, पांच करोड़ की बात झूठी : संजय राउत
विराट कोहली अपने खेलने के तरीके को लेकर जुनूनी हैं : रिकी पोंटिंग
Rajasthan: कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, पहली बार इस इमरजेंसी के कारण लेना पड़ा फैसला, अगले आदेश तक बंद रहेेंगे...
जर्मनी ने यूक्रेन के मामले में अमेरिकी रुख़ से अलग फ़ैसला क्यों लिया, आख़िर क्या है 'डर'
'जेठालाल' ने किया असित मोदी पर हमला? शो छोड़ते वक्त उन्होंने कहा- 'मुझे दुख हो रहा है…'