मुरादाबाद, 10 नवम्बर . महानगर के थाना सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी व्यापारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने लिमिटेड कम्पनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा द्वारा 2,09,000 रुपये ठग लिए. थाना सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले में रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है अैर साइबर सेल की मदद से आरोपितों की जानकारी जुटाई जा रही है.
रामगंगा विहार निवासी पीड़ित राघव घावरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रेडीमेड कपडाें का व्यवसाय करते है. सप्ताहभर पूर्व वह ब्रांडेड कपड़ों के लिए फ्रेंचाइजी के लिए तलाश कर रहे थे. इसी दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक ब्रांडेड लिमिटेड कम्पनी के डीलर बताने वाले अभिषेक और पंकज नाम दो व्यक्तियों से संपर्क हुआ. इसके बाद आरोपितों ने आनलाइन माध्यम से उनसे अलग-अलग दो मोबाइल नम्बरों पर दो लाख नौ हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इसके बाद आरोपियों के वह मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं.
/ निमित कुमार जयसवाल
You may also like
भारी तेजी के बाद बिटकॉइन $82000 की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया
मुकेश खन्ना को 'शक्तिमान' वाले रोल में देखकर लोगों ने पकड़ लिया माथा, कहा- अब वो यादें बुरे सपने में बदल रहीं
Mutual Fund: 10 लाख रुपये लगाए थे 22 साल पहले, आज यह बन गया 7.26 करोड़ रुपये, जानें किस फंड में
राजस्थान में ट्रेनों की रफ्तार पर नहीं पड़ेगा कोहरे का असर, रेलवे ने अपनाई यह तकनीक
स्क्विड गेम दुनिया भर में छा गया लेकिन बनाने वाले की कमाई क्यों नहीं हुई, आ रही है दूसरी सिरीज़