डिंडोरी, 1 नवंबर . डिंडौरी जिले में जमीन विवाद के बाद हमले में घायल पति की मौत के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने मृतक की गर्भवती पत्नी से पलंग पर लगा खून साफ कराने के मामले में अब जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जानकारी के लिए बता दें कि डिंडोरी जिले के आदिवासी बहुल इलाके में जमीन विवाद को लेकर हुए तिहरे हत्याकांड मामले में स्वास्थ्य विभाग का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. यहां गोली लगने के बाद खून से लथपथ एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत होने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसकी गर्भवती पत्नी से ही बेड साफ कराया गया. महिला द्वारा बेड साफ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. हालांकि, इस पर फजीहत होते देख सीएमएचओ ने अस्पताल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है.
बताया जाता है कि पति शिवराज पर जानलेवा हमले के बाद उसकी पत्नी खून से लथपथ पति का इलाज कराने गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची थी. पति की मौत के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने गर्भवती पत्नी से बेड साफ करवाया. महिला से बेड पर लगे खून के धब्बे साफ कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन के इस कृत्य को अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी ने शुक्रवार देर रात डॉक्टर सहित स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल, हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज एवं रामराज को इलाज के लिए गाड़ासरई के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी. घायल शिवराज को इलाज के लिए जिस बेड पर लिटाया गया था. वह खून से सन गया था. इसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा मृतक की पांच महीने की गर्भवती पत्नी रोशनी से बेड को साफ कराया जा रहा था. इस दौरान किसी ने अपने फोन से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी का कहना कि अस्पताल के स्टाफ द्वारा मृतक की गर्भवती पत्नी रोशनी बाई से बेड पर लगे खून को साफ कराया गया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामले में सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई के समस्त स्टाफ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, स्टाफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथरकुचा विकासखण्ड बजाग मीरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सीएमएचओ ने तय समय सीमा में स्पष्टीकरण, तथ्यात्मक कारणों के साथ जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
गौरतलब है कि गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष के 4 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें पिता और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दूसरा और तीसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए गाड़ासरई स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दूसरे बेटे शिवराज की भी मौत हो गई और तीसरे बेटे की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
गाडासरई पुलिस ने इस तिहरे हत्याकांड मामले में सात लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
/ राजू विश्वकर्मा
You may also like
भारत-अल्जीरिया के बीच रक्षा सहयोग के लिए ऐतिहासिक समझौता
रायपुर में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों से राज्योत्सव की रंगारंग शुरुआत
Maharashtra Election: 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार मैदान में; 2019 की तुलना में 901 अधिक
भारतीय जनता पार्टी लोगों को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ती हैः मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
ऐसे नवाचार करें जिससे किसानों की आय बढ़े: कृषि उत्पादन आयुक्त