Top News
Next Story
NewsPoint

पैराग्लाइडिंग विश्व कप दूसरा दिन: अमेरिका के ऑस्टिन कॉकस सबसे आगे, कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर दूसरे स्थान पर रहे

Send Push

image

धर्मशाला, 04 नवंबर . विश्वविख्यात पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में आयोजित किए जा रहे पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन अमेरिका के ऑस्टिन कॉकस 1496 अंक लेकर पहले स्थान पर चल रहे हैं. वहीं कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर 1410 अंक दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. प्रतियोगिता के दौरान पिछले कल रविवार को दूसरे स्थान पर चल रहे पोलैंड के डोमिनिक कैपिका का 1408 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

उधर महिला वर्ग में पोलैंड की जोना कोक 1202 अंक लेकर पहले स्थान पर चल रही है जबकि ब्राजील की मरीना ओएलएक्सइना 649 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रिया की पोलिना पिर्च 567 अंक लेकर तीसरे स्थान पर चल रही है. सोमवार को प्रतिभागियों को 65 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था जिसे पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षित लैंडिंग की.

दूसरे दिन 23 देशों के 71 प्रतिभागियों ने भरी उड़ान

बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता अंकित सूद ने बताया कि सोमवार को प्रतिभागियों को एरियल डिस्टेंस के हिसाब से 66 किलोमीटर और लोकेशन के हिसाब से 93 किलोमीटर का डिस्टेंस दिया गया था. प्रतिभागियों को बिलिंग से चौंतड़ा तक 5 किलोमीटर का चौंतड़ा से फुल्लधार तक का 12 किलोमीटर, फुल्लधार से बिलिंग का 16 किलोमीटर, बिलिंग से बंदला का 15 किलोमीटर, बंदला से हनुमानगढ़ 15 किलोमीटर और हनुमानगढ़ से लैंडिंग स्थल बीड़ का 2 किलोमीटर का लक्ष्य दिया गया था. प्रतियोगिता के दूसरे दिन 23 देशों के 71 प्रतिभागियों ने उड़ान भरी.

/ सतिंदर धलारिया

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now