Top News
Next Story
NewsPoint

जेबीवीएनएल के रिपेयरिंग वर्कशॉप में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

Send Push

image

आठ दमकल की सहायता से भीषण आग पर पाया गया काबू

रामगढ़, 5 नवंबर .शहर के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में सोमवार की देर रात अचानक आग लग गई. यह आग इतनी भीषण थी कि वर्कशॉप के आसपास स्टाफ क्वार्टर के लोगों में भगदड़ मच गई.

आग के तपिश उन लोगों को भी परेशान कर रही थी. अगलगी में रिपेयरिंग वर्कशॉप पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया है. इसमें करोड़ों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. जेबीवीएनएल जिला प्रमंडल ऑफिस में कैंपस में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) है. इसी कैंपस में बिजली विभाग के कर्मियों के रहने के आवास भी है. अचानक देर रात ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप (टीआरडब्ल्यू) से भीषण आग की लपटे उठने लगी और देखते ही देखते ये लपटें आसमान छूने लगी. आग के कारण गोदाम में रखें ट्रांसफार्मर में डालने जाने वाले तेल के ड्रम फटने लगे और आग की तीव्रता और बढ़ने लगी.

आग बुझाने के लिए आर्मी कैंप से मंगाया गया दमकल

भीषण आग को बुझाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस को फोन किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम आज की भयावता को देख चकित रह गए.

भयावह स्थिती को देखकर स्थानीय पुलिस ने मिलिट्री फायर ब्रिगेड की गाड़ी, सीसीएल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी, (टाटा) वेस्ट बोकारो घाटों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आठ फायर ब्रिगेड के गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की है संभावना, करोड़ों का हुआ नुकसान

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रिपेयरिंग वर्कशॉप में शाम 5:00 बजे ही कर्मी अपना काम बंद कर देते हैं. ट्रांसफार्मर को हीट करने के लिए रात 9:00 बजे तक मशीन ऑन रहता है. लेकिन उसके बाद वह भी बंद हो जाता है. देर रात शायद कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ होगा. वैसे आग लगने के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. इस आगजनी में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आग की सूचना मिलते ही पहुंचे थाना प्रभारी

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम में साथ पहुंचे. वहां देखा कि भीषण आग लगी हुई है. जिसके बाद अलग अलग जगहों से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

वर्कशॉप जलने से रामगढ़ के उपभोक्ताओं को होगी परेशानी

जेबीवीएनएल के एसडीओ ने बताया कि कर्मियों द्वारा उन्हें आग लगने की सूचना दी गई थी. इस आग में विभाग को भारी नुकसान हुआ है. बिजली उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में यदि कोई ट्रांसफार्मर का तेल या ट्रांसफार्मर से जुड़ी कोई भी समस्या होगी तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वर्तमान समय में ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप को सुचारू रूप से संचालित होने में काफी समय लग सकता है. क्योकि आग के कारण पूरा वर्कशॉप जलकर स्वाहा हो गया है.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now