-एअर इंडिया-विस्तारा एकीकृत विलय के बाद दोहा-मुंबई उड़ान से हुई शुरुआत
नई दिल्ली, 12 नवंबर . टाटा समूह की अगुवाई वाली एअर इंडिया और विस्तारा के विलय के बाद अस्तित्व में आई एकीकृत इकाई की पहली उड़ान देर रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए रवाना हुई, जो मंगलवार तड़के मुंबई पहुंच गई. इस उड़ान का कोड ‘एआई2286’ था. एअर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद बनी एकीकृत इकाई की यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान है.
आधिकारिक सूत्रों ने दी जानकारी में बताया कि एअर इंडिया-विस्तारा एकीकृत इकाई की पहली घरेलू उड़ान एआई2984 देर रात मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई. इसके लिए ए320 विमान का इस्तेमाल किया गया, जो सुबह राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंच गई. विलय के बाद विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया संचालित कर रही है. दोनों एयरलाइनों का विलय हो गया है, अब यात्रियों को एअर इंडिया के बोर्डिंग पास जारी किए जा रहे हैं. हवाई अड्डों पर विस्तारा के चेक-इन काउंटर एअर इंडिया के हो गए हैं.
विस्तारा के विमानों के लिए कोड ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि हवाई सफर करने वाले यात्रियों को बुकिंग के समय विस्तारा उड़ान की पहचान करने में मदद मिल सके. विस्तारा, टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसका अब एअर इंडिया के साथ विलय हो गया है. विलय के बाद सिंगापुर एयरलाइंस की विस्तारित एअर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
उल्लेखनीय है कि विस्तारा की दिल्ली से सिंगापुर की ‘यूके115’ उड़ान ‘यूके’ कोड के साथ अंतिम अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट थी जबकि मुंबई से दिल्ली के लिए ‘यूके986’ अंतिम घरेलू उड़ान थी. दरअसल, सोमवार रात को विस्तारा के एअर इंडिया में विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई.
—————
/ प्रजेश शंकर
You may also like
पीएम मोदी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए आएंगे बिहार, 6,640 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का देंगे तोहफा
Hanuman Beniwal ने अब भजनलाल सरकार को दे डाली ये ये चेतावनी, कहा- पुलिस यदि बलपूर्वक...
Vastu Tips- घर की इस दिशा में भूलकर भी ना लगाए मनी प्लांट, भरपूर होगी बरकत
आधी रात को बेड पर लेट कर पत्नी ने कह दी ऐसी बात, पति ने उठा लिया ये कदम – UP News
15 नवंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से