जींद, 10 नवंबर . नागरिक अस्पताल में स्थित प्रसूति वार्ड में एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद गुप्तांग में ही रुई छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.
पीडि़ता के परिजनों ने मामले की शिकायत सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी है.सीएमओ ने भी शिकायत मिलते ही जांच के आदेश दे दिए हैं.
सदर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव निवासी युवक ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गत 21 अक्टूबर को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 22 अक्टूबर को उसकी पत्नी को नॉर्मल डिलीवरी हुई और बच्ची को जन्म दिया.
अस्पताल प्रशासन के नियमानुसार दो दिन बाद उसकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. घर जाने के बाद उसकी पत्नी को दर्द होने लगा.
परिजनों ने प्रसव के बाद के दर्द होने की बात कहते हुए उसकी सेवा की. घर पर दवाइयां दी लेकिन उसे आराम नहीं हुआ. महिला को अहसास हुआ कि उसके शरीर से कुछ रुई जैसा बाहर निकल रहा है. जिसके बाद परिजन उसे दोबारा नागरिक अस्पताल में लेकर आए.
यहां महिला की दोबारा सफाई की गई और उसके पेट से रुई निकली गई. यहां चिकित्सकों की लापरवाही की शिकायत पति ने सीएमओ डा. गोपाल गोयल को दी है और ऐसी लापरवाही करने वाले चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रविवार को सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच एमसस डा. अरविंद को सौंप दी गई है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
एक्टर सैफ अली खान को वेस्टर्न पोएट्री से है लगाव, बोले- पिता को पसंद थे फैज और गालिब
ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को बनाया अमेरिका का अगला स्वास्थ्य मंत्री
Pulwama में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
उज्जैन में बैकुंठ चतुर्दशी पर हुआ हरि-हर मिलन, महाकाल ने श्रीहरि को सौंपा सृष्टि का भार
प्रधानमंत्री मोदी आज रायपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे वर्चुअली शामिल