मंडला, 15 नवंबर . लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर देश की आजादी में जनजातीय महापुरूषों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है. उन्होंने कहा कि जनजातियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से गहरा लगाव होता है. इसलिए हमारी सरकार जनजातियों की संस्कृति और परंपराओं को लगातार संरक्षित करने का काम कर रही है.
मंत्री संपतिया उइके शुक्रवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय सेमरखापा जिला मंडला में स्थित ओडीटोरियम में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा, जिला भाजपा महामंत्री नीरज मरकाम, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम सोनल सिडाम, एसडीएम सोनाली देव सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण सहित छात्र-छात्राएं, स्थानीय कलाकार और गणमान्य नागरिक मौजूद थे.
मंत्री संपतिया उइके ने जनजातीय कलाकृति पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने मंत्री संपतिया उइके को पौधा भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जिला जमुई बिहार में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह का लाईव प्रसारण किया गया. जिसका सेमरखापा ऑडीटोरियम में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रसारण किया गया, जिसे सभी ने देखा और सुना.
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जिले के स्थानीय कलाकारों और छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सामूहिक सैला नृत्य की प्रस्तुति दी है, जो जनजातीय समाज के लोक कलाओं को प्रदर्शित करता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों ने भगवान बिरसामुंडा की जीवनगाथा और संघर्ष के संबंध में उत्कृष्ट प्रस्तुति दी है. उक्त प्रस्तुति के माध्यम से भगवान बिरसामुंडा और अंग्रेज सरकार के संघर्षों को सजीवता से प्रस्तुत किया है. नाट्यमंच के माध्यम से बताया गया कि अंग्रेज सरकार ने बिरसा मुंडा सहित जनजातीय समाज के लोगों पर अत्यधिक अत्याचार किए. इसके बावजूद भी जनजातीय महापुरूष आजादी होने तक अपने प्राण न्यौछावर करते हुए संघर्ष करते रहे. उन्होंने लोक कलाकारों के इस शानदार प्रस्तुति पर विधायक स्वेच्छानुदान से 11 हजार रुपये देने की घोषणा की. मंत्री संपतिया उइके ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें. गुणवत्तापूर्वक शिक्षा ग्रहण करें. समाज में अच्छा काम करें. देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहें. समाज में समानता एवं समन्वय का व्यवहार बनाएं.
मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम में नरेन्द्र भारतीया, रेवती भारतीया ग्राम सेमरखापा विकासखंड मंडला को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से लाभान्वित किया. बुधवारी बाई, फागुसिंह ग्राम चंगनिया, विकासखंड बिछिया को वनाधिकार हक प्रमाण पत्र वितरित किए. नीलम और आशीष वनग्राम बीजाडांडी, विकासखंड मंडला को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया. सुनिता बाई ग्राम बिनेका विकासखंड मंडला को पशुपालन हेतु केसीसी का वितरण किया. सुरेन्द्र कुमार भारतीया और देवेन्द्र कुमार भारतीया ग्राम सेमरखापा विकासखंड मंडला को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. जियालाल और सेवसिंह ग्राम चरगांव विकासखंड मंडला को बीज का वितरण किया.
मंत्री संपतिया उइके ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर सेल्फी प्वाईंट में सेल्फी ली
मंत्री संपतिया उइके नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा और जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार एवं संकर्म) शैलेष मिश्रा ने शुक्रवार को ग्राम सेमरखापा जिला मंडला में धरती आबा भगवान बिरसामुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित सेल्फी प्वाईंट में सेल्फी ली.
तोमर
You may also like
SA vs IND: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से मात देकर 3-1 से सीरीज पर किया कब्जा
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह दूसरी बार बने माता-पिता, घर आया नन्हा मेहमान
आरएसएस को किसी से सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं, हुसैन दलवाई के बयान पर भड़के जयराम ठाकुर
हुसैन दलवाई के बयान पर भड़की शाइना एनसी, कहा – 'आरएसएस सिर्फ राष्ट्र हित के लिए काम करता है'
कन्हैया कुमार का बयान महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन : हुसैन दलवाई