किशनगंज,09नवंबर . जिले में एक व्यक्ति का लावारिस अवस्था में शव बरामद हुआ है. व्यक्ति का शव नेशनल हाईवे 327ई के समीप पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार घटना गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र की है. जहां ताराबाड़ी-कुमीहिया के बीच एनएच-327ई में एक व्यक्ति का शव लावारिस अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला है. शव की पहचान मालिनगांव पंचायत अंतर्गत बांसबाड़ी कचहरी महादलित टोला के युवक प्रगेश कुमार राय, पिता-जीतू लाल राय के रूप में हुई है.
शनिवार को गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि अहले सुबह जब वो गश्ती में जा रहे थे तभी उन्हें सड़क पर व्यक्ति की लाश मिली. व्यक्ति के शव को देख लग रहा है कि सड़क दुर्घटना से मौत हुई है. व्यक्ति के पास से उनका बैग प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्हें डॉक्यूमेंट को देखकर उनके पता की जानकारी मिली है. परिजनों को मामले की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर मृतक के परिजनों ने रोते बिलखते हुए हत्या की आशंका जताई है. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक व्यक्ति के पिता जीतू लाल राय ने बताया कि घटना कैसे हुई उन्हें जानकारी नहीं है. वो सोकर उठे थे तभी फोन आया कि उनके बेटे का शव मिला है. उन्होंने देखा कि शरीर पर कई निशान हैं. जिससे उन्हें ये लग रहा है कि उनके बेटे की हत्या हुई है.
/ धर्मेन्द्र सिंह
You may also like
देश में बेंगलुरु नौकरी के अवसरों के लिए सबसे अव्वल, अध्ययन में दावा
अभिषेक से अफेयर की चर्चा के बीच निमरत की जेल्सी पोस्ट चर्चा में
परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन की
हाथों से निकल चुके हैं इन 2 स्टार्स के बच्चे, बेटी रोज बनाती हैं नए बॉयफ्रेंड, बेटा भी नहीं है प्लेबॉय से कम
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार के लिए भारत की याचिका, कहा: 'अकेले कर्ज से काम नहीं चल सकता'