हरिद्वार, 4 नवंबर . उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में सल्ट तहसील क्षेत्रांतर्गत कुपि मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे पर वरिष्ठ भाजपा नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने गहरा दुख जताया है. संजय गुप्ता ने बड़ा हादसा बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में हुई बस दुर्घटना दुःखद व दिल को झकझोर देने वाली है. इस हादसे में अनमोल जिंदगियां खो गईं, जो अपूरणीय क्षति है.
मुख्यमंत्री धामी द्वारा मृतकों के परिजनों काे चार-चार लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की गई है, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद जिस प्रकार से मुख्यमंत्री ने कदम उठाए हैं और अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस दुःखद हादसे के बाद सरकार और संगठन मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के इलाज के लिए कटिबद्ध है. तीन घायलों को हेली सेवा से ऋषिकेश एम्स लाया गया है, जबकि डाक्टरों की एक टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शमी की वापसी का इंतजार बढ़ा, अगले दो रणजी मैचों के लिए बंगाल टीम में नहीं चुना गया
पैराग्लाइडिंग विश्व कप दूसरा दिन: अमेरिका के ऑस्टिन कॉकस सबसे आगे, कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर दूसरे स्थान पर रहे
पूसीरे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड मशीनों की सुविधा उपलब्ध
गुरुग्राम: घर में आग लगने से सामान नष्ट
एडीजीपी ममता सिंह ने जींद के पूर्व एसपी के खिलाफ शुरू की जांच