Top News
Next Story
NewsPoint

बिजनेस डवलपमेन्ट यूनिट की मीटिंग, रिफाइनरी साइडिंग से रेलवे को राजस्व बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा

Send Push

बीकानेर, 4 अक्टूबर . उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यालय पर शुक्रवार को बिजनेस डवलपमेंट यूनिट की मीटिंग का आयोजन किया गया. यह मीटिंग वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस मीटिंग में रेलवे की एचएमईएल रिफाइनरी साइडिंग से रेलवे को राजस्व बढ़ाने के सुझावों पर चर्चा की गई. एचएमईएल साइडिंग की कार्य प्रणाली में सुधार करने सहित, विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की गई.

एचएमईएल बीकानेर मंडल की एक महत्वपूर्ण साइडिंग है, जिस पर कुल लदान का लगभग 40 प्रतिशत इस साइडिंग पर किया जाता है. इस एचएमईएल साइडिंग पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 594 रैकों का लदान किया गया, जिससे लगभग 209 करोड़ 44 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इस मीटिंग में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जय प्रकाश, होशियार सिंह सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक (एफएस) ने रेलवे की तरफ से प्रतिनिधित्व किया एवं व्यवसायी वर्ग से विश्वास गौड़ डीजीएम एचएमईएल, मनीष पाटीदार(मार्केटिंग मैनेजर) एचएमईएल नीतीश कुमार (मैनेजर) सहित व्यापारी उपस्थित रहे.

/ राजीव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now