-पुलिस ने बरामद किया आलाकत्ल कुल्हाड़ी
कानपुर, 02 नवम्बर . ककवन थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम कुलदीप की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्यारोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई थी और हत्यारोपित विनय राठौर उर्फ गुड्डन को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि कुलदीप के मेरे परिवार में प्रेम संबंध थे, जिसको लेकर कई बार मना किया, पर नहीं माना और घातक कदम उठाना पड़ा.
एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि ककवन थाना क्षेत्र स्थित कसिगवा गांव निवासी 29 वर्षीय कुलदीप यादव की हत्या कुल्हाड़ी मारकर बुधवार को कर दी गई थी. इसके बाद से हत्यारोपित उसी गांव का विनय राठौर उर्फ गुड्डन फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था और आरोपी को औरोंताहरपुर के बराही देवी के मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से अलाकत्ल कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी युवक ने पूछताछ में कि कुलदीप के मेरे पारिवारिक सदस्य के साथ प्रेम संबंध थे. जिसको लेकर वह कई बार उसको समझा भी चुका था लेकिन मृतक द्वारा मना करने के बावजूद प्रेम प्रसंग बनाकर रखा जिसके बाद ऐसा कदम उठाना पड़ा. पुलिस ने हत्यारोपित को जेल भेज दिया है. वहीं परिजन जगत सिंह ने कहा कि जिस तरह से आरोपित ने समाज में भय का माहौल बनाने के लिए घटना की है. ऐसे में आरोपित का हाफ एनकाउंटर होना चाहिए था.
—————
/ अजय सिंह
You may also like
Rashifal : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा किसी का प्यार
Gujrati girl New sexy video: सोफिया अंसारी का सेक्सी वीडियो आया सामने, देखकर मदहोश हुए फैंस
'लिस्ट में रहता तो अच्छा लगता', वेंकटेश अय्यर का KKR में रिटेन ना होने पर छलका दर्द
राजस्थान के भीलवाड़ा में गजब कांड! साफ सफाई के चक्कर में कचरा गाड़ी में फेंका लाखों का सोना, फिर...
प्रेम प्रसंग में कुलदीप की हुई थी हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार