जयपुर, 20 नवंबर . राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अन्य अदालतों की बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित किए जाएगे. हाईकोर्ट बार की चुनाव संचालन समिति ने चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया है.
हाईकोर्ट बार अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता राजीव शर्मा, राजेश कर्नल और गजेंद्र सिंह राठौड को चुनाव संचालन समिति का सदस्य बनाया गया है. चुनाव समिति की ओर से तय किया गया कि 12 नवंबर से 20 नवंबर तक अधिवक्ता व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर अपना शपथ पत्र पेश करेंगे. इसकी पालना में कुल 5804 वकीलों की ओर से वन बार वन वोट को लेकर अपने शपथ पत्र दिए गए हैं. समिति के सदस्य राजीव शर्मा ने बताया कि एक वकील कई बार एसोसिएशन में सदस्य रहता है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दे रखे हैं कि एक वकील किसी भी एक बार एसोसिएशन में ही अपना वोट दे सकता है. इसलिए उनसे इस संबंध में शपथ पत्र लिए जाते हैं. इन शपथ पत्रों के परीक्षण के बाद 26 नवंबर को मतदाता सूची जारी की जाएगी. समिति के सदस्य राजेश कर्नल ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की शुरुआत 29 नवंबर से आरंभ होगी, जो 5 दिसंबर तक चलेगी. वहीं नामांकन पत्र वापसी के लिए 6 दिसंबर का दिन तय किया गया है. इसके साथ मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों को सात दिसंबर को बैलेट नंबर दिए जाएगे. वहीं 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और उसके अगले दिन सुबह दस बजे से मतों की गणना कर परिणाम जारी किया जाएगा. दूसरी ओर दी बार एसोसिएशन, जयपुर के चुनाव के लिए बनाई चुनाव संचालन समिति के सदस्य राम मनोहर शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए 3689 अधिवक्ताओं ने अपने शपथ पत्र दिए हैं.
—————
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री ने किए गृह और महिला एवं बाल विकास विभाग के दो नए पोर्टल लॉन्च
प्रदेश में निवेश संवर्धन प्रयासों से सवा तीन लाख से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगारः सीएम
हाई कोर्ट ने दिल्ली के वन विभाग को तीन पेड़ो को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग पर फटकार लगाई
अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है द साबरमती रिपोर्ट: सीएम डॉ यादव
गुयाना में भी 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली के साथ किया पौधारोपण