Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी: जेपी नड्डा

Send Push

बोकारो, 17 नवम्बर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस, झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने घुसपैठ के मामले पर कहा कि भाजपा झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी. कोई भी बांग्लादेशी आदिवासियों की जमीन नहीं ले पाएगा.

नड्डा रविवार को बोकरो के गोमिया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए लैंड जिहाद कर सके. इसमें हेमंत सरकार भी मदद करती है. उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए मदरसों में ठहरते हैं. इनका आधार कार्ड भी बनता है. इसके बाद हेमंत सरकार इन्हें जमीन उपलब्ध कराने का काम करती है. इसमें सिर्फ हेमंत सोरेन ही नहीं कांग्रेस और राजद भी भ्रष्टाचारी है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं.

नड्डा ने कहा कि झारखंड में छह लेन का ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण होगाए जो बनारस से कोलकाता वाया रांची तक जाएगा. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर बहन को प्रति माह 2100 रुपये दिया जाएगा और लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. राज्य में भाजपा की सरकार आने पर दो लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी. साथ ही सरकार पांच लाख युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी.

नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने आप लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. झामुमो ने पांच साल में झारखंड के आदिवासी राज्य को केवल लूटा है. उन्होंने 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस के रूप में घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी प्रशंसा की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी आजकल ओबीसी की बात कर रहे हैं. संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें ओबीसी की बहुत चिंता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब मंडल आयोग की रिपोर्ट आई तो उनकी दिवंगत दादी उस पर क्यों बैठी रहीं और उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को मुझे बताना चाहिए कि उन्होंने केंद्र में वीपी सिंह की सरकार बनने और भाजपा का समर्थन मिलने का इंतजार क्यों किया. भाजपा के समर्थन के बाद ही मंडल आयोग लागू किया गया और ओबीसी को आरक्षण का दर्जा दिया गया. आज यहां आप ओबीसी के चैंपियन और पिछड़े वर्ग के चैंपियन होने का दिखावा कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी मुझे बताएं कि राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने ओबीसी सदस्य हैं. सोनिया गांधी के यूपीए सरकार के दौरान राष्ट्रीय सलाहकार समिति में कितने ओबीसी थे और कांग्रेस कार्य समिति में कितने ओबीसी हैं.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now