– श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
मीरजापुर, 15 नवंबर . कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की भोर से ही नगर और ग्रामीण अंचलों में स्नान के लिए गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी. श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पूण्य किया.
गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए नगर क्षेत्र में स्थित घाटों पर सफाई के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गंगा में बैरिकेडिंग भी कराई गई. घाटों पर महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने लिए भी व्यवस्था गई. नगर के पक्का घाट, बरिया घाट, बाबा घाट, संकठा घाट, कचहरी घाट, नार घाट व फंतहां घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे.
गंगा स्नान के बाद दान-पुण्य करने से दूर होते हैं कष्ट
पौराणिक कथाओं के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था, जिसके बाद उन्हें त्रिपुरारी के नाम से भी जाना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
घर में वास करेगी सुख-समृद्धि
आचार्य डा. रामलाल त्रिपाठी ने बताया कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा का पर्व भरणी नक्षत्र में पड़ रहा है. भरणी नक्षत्र का स्वामी शुक्र होता है, जो कि सुख संपदा का कारक होता है. पतित पावनी मां गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने से सुख-समृद्धि घर में वास करेगी.
अनोखी पहल : दियों की लौ बताएगी मतदान का महत्व, दीपदान से मतदान के प्रति करेंगे जागरूक
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर स्वीप संस्था की ओर से कार्तिक पूर्णिमा की शाम दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर दीप जलाकर मझवां विधानसभा उप चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए ग्राम पंचायतों के साथ ही ब्लॉकों व प्रमुख स्थलों पर दीपदान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
सुबह गंगा स्नान को घाटों पर उमड़े श्रद्धालु, शाम को देव दीपावाली पर जगमग होंगे घाट
कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व आज भरणी नक्षत्र में मनाया जा रहा है. इस पर्व पर श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने को उमड़े हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी माता की विदाई के साथ श्रद्धा व उल्लास के साथ देव दीपावली की पर्व मनाया जा रहा है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अमित शाह की झारखंड में आज तीन जगह जनसभा
महाराष्ट्रः संभाजीनगर में 19 करोड़ के सोने व चांदी के गहने जब्त, जांच जारी
मध्य प्रदेश में हवाओं के रुख से सर्दी का असर बढ़ा, पचमढ़ी में तापमान 8.8 डिग्री पहुंचा
सड़क हादसे में कोल्हापुर के चार लोगों की मौत
बीते 48 घंटे में 6 डिग्री नीचे खिसका पारा,उत्तर—पश्चिमी हवाएँ ला रही ठंड