Top News
Next Story
NewsPoint

12 लाख के गांजे के साथ ओडिशा के तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार

Send Push

सोनभद्र, 29 सितंबर . चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तिन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 76किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये है. गिरफ्तार तीनों तस्कर ओडिशा से अवैध गांज लेकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में देने जा रहे थे.

एडीशनल पुलिस अधिक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया की अवैध मादक पदार्थों के तस्करी करने वालों के खिलाफ चल रहे अभियान में एसओजी, सर्विलांस व चोपन थाना पुलिस टीम ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर चोरपनिया के जंगल के पास से शनिवार की शाम 06:30बजे एक संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका. पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच किया तो उसमें दो बोरे में अवैध गांज लदा हुआ था. पुलिस टीम सभी को लेकर थाने पर आयी. पुलिस ने जांच के बाद इनके पास से कार में लदा कुल 76.50 किग्रा अवैध गांजा व 65 हजार, पांच साै रूपये नगद बरामद किया है. बरामद गांजा की अनुमानित किमत 12 लाख रूपये है.

पूछताछ करने पर तस्करों ने बताया की उक्त बरामद गांजा का आर्डर 03 व्यक्तियों ने क्रमशः गोरेलाल उर्फ बाबूलाल केशरवानी निवासी घटवा तरौली करछना प्रयागराज, राम दरस मालवीय निवासी ग्राम तीता बरया, थाना हलिया, मिर्जापुर, अभय मालवीय पुत्र राम दरस मालवीय निवासी मिर्जापुर दिया था, जिसे हम तीनों लोग ओडिशा से लेकर मिर्जापुर उन्हें डिलीवरी करने जा रहे थे.

एसपी श्री सिंह ने बताया की इस मामले में उड़ीसा राज्य जनपद बौद्ध के श्रीराम शाहू पुत्र लक्ष्मन शाहू निवासी ग्राम ऐंलापाली टाटर किला, परिक्षित बारिख पुत्र शंभू बारीख ग्राम बुरामाल व चिंतामणि खटुआ पुत्र गणेश शाहू निवासी ग्राम ऐंला पाली टाटर किला को गिरफ्तार किया गया है और जिनको ये गांजा डिलेवरी करने जा रहे थे उन तीनाें का नाम गोरेलाल, रामदरस मालवीय व अभय मालवीय का नाम वांछित अभियुक्त के रूप में दर्ज किया गया है. पुलिस अधिक्षक ने सराहनीय कार्य करने पर पुलिस टीम को 25 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा किया है. बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर एनडीपीएस एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है.

/ पीयूष त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now