मुंबई, 12 नवंबर . फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से गिरफ्तार किया है. अब उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस के अनुसार पिछले हफ्ते अज्ञात शख्स ने मुंबई पुलिस के फोन पर शाहरुख खान को 50 लाख रुपये रंगदारी न देने पर जान मारने की मांग धमकी दी थी.इस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) और 351(3)(4) के तहत मामला दर्ज किया था. काल ट्रेस करने के बाद पता चला कि धमकी देने वाला शख्स छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का है और पेशे से वकील है. इसलिए मुंबई पुलिस की टीम रायपुर में जाकर उसे स्थानीय पुलिस स्टेशन में बुलाया. इसके बाद मोहम्मद फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित का कहना है कि उसका मोबाइल चोरी हो गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.
—————
यादव
You may also like
भारत में इस मजबूरी के चलते बंद हुआ 5 रूपए का सिक्का, इन गलत कामों में हो रहा था सिक्के का इस्तेमाल
एक्सप्रेसवे पर सफर हुआ महंगा, आज से देना होगा तीन गुना टोल-देखें नई रेट लिस्ट
वास्तु टिप्स : घर में कहां लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर, ये है सबसे सही स्थान, ग़लत स्थानों से रहे दूर
ये सब्जी कैंसर, बबासीर के मस्से और पथरी को जड़ से गला देती है। सफ़ेद वालों को भी बना देती है काला
झांसी में 50 महिलाओं की क्षमता वाले शक्ति सदन की शुरुआत जल्द