Top News
Next Story
NewsPoint

उप्र के 39 जनपदों में तेज हवाओं के बारिश की चेतावनी जारी

Send Push

कानपुर, 29 सितम्बर . मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 39 जनपदों में रविवार को मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर की गति से चलने वाली अचानक तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी किया है. यह जानकारी रविवार सुबह चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने दी.

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, इटावा, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, जिलों व उसके आस—पास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन, बारिशा, आकाशीय बिजली अचानक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की संभावना है.

/ रामबहादुर पाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now