Top News
Next Story
NewsPoint

सोनीपत: विधायक ने बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए

Send Push

सोनीपत, 16 नवंबर . सोनीपत

के गांव घसौली में एल्मिको आसरा की ओर से 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सहायक उपकरण

प्रदान किए गए. इस पहल के तहत 117 लाभार्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से बुजुर्गों

को व्हीलचेयर, कान की मशीन, हाथ व घुटना बेल्ट, लेटरिंग चेयर, गला बेल्ट आदि उपकरण

प्रदान किए गए.

कार्यक्रम

की अध्यक्षता एल्मिको आसरा के संचालक प्रवीन लांबा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप

में विधायक देवेंद्र कादियान ने इसका शुभारंभ किया. उन्होंने उपकरण वितरित करते हुए

कहा कि ये सहायक उपकरण बुजुर्गों की परिवार पर निर्भरता कम करने और उनकी दिनचर्या को

सरल बनाने में मदद करेंगे. इससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़े रह सकेंगे. विधायक

कादियान ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है. कार्यक्रम में घसौली

सरपंच महेश त्यागी, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राजीव त्यागी, हैप्पी त्यागी, मांगेराम

त्यागी, जगदीश, श्रीनिवास त्यागी, ओमप्रकाश पंडित और रमेश भिगान जैसे गणमान्य लोग उपस्थित

रहे.

परवाना

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now