Top News
Next Story
NewsPoint

गुरुग्राम में छठ घाटों पर लगे बटेंंगे तो कटेंगे काे हाेर्डिंग

Send Push

-भाजपा के प्रवक्ता ने यूपी के सीएम की तस्वीर वाले लगवाए हॉर्डिंग

गुरुग्राम, 7 नवंबर . बटेंगे तो कटेंगे…ये तीन शब्द आज देशभर में गूंज रहे हैं. अब गुरुग्राम में भी इसकी चर्चा तब ज्यादा हुई, जब यहां की देवीलाल कालोनी में छठ पूजा घाट पर बटेंगे तो कटेंगे लिखे हॉर्डिंग लगे नजर आए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हिन्दुओं को एकजुट करने का आह्वान बटेंगे तो कटेंगे कहकर किया जा रहा है. वे जनता से जब भी किसी मंच से जुड़ते हैं तो इस बात को जरूर दोहराते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे. महाराष्ट्र के चुनाव में भी प्रचार के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. उनका यह कथन मीडिया, सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित हो रहा है.

बेबाक अंदाज में योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे तो कटेंगे कहकर सनातन संस्कृति को एकजुट करने के लिए आह्वान वे कर रहे हैं. अब गुरुग्राम में भी उनके इस कथन को प्रचारित किया जाने लगा है. चार दिवसीय छठ पूजा कार्यक्रम चल रहा है. यहां देवीलाल कालोनी व बसई के जोहड़ तालाब में छठ पूजा के लिए बनाए गए घाट के पास भाजपा के प्रवक्ता धनराज बंसल ने बटेेंगे तो कटेंगे लिखे हॉर्डिंग लगा दिए हैं. इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. हॉर्डिंग में योगी आदित्यनाथ के चेहरे का साइड पोज वाला क्लॉजअप चेहरे वाला फोटो हॉर्डिंग में लगाया गया है. फिल्मी पोस्टर के अंदाज की योगी आदित्यनाथ की तस्वीर इसमें लगाई गई है.

हरियाणा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now