Top News
Next Story
NewsPoint

जैन संतों-साध्वियों का स्थान परिवर्तन जारी

Send Push

जोधपुर, 16 नवम्बर . चातुर्मास पूर्ण होने पर संतों-साध्वियों का स्थान परिवर्तन जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भी कई जैन साधु-साध्वियों ने स्थान परिवर्तन किया.

साध्वी कुंदनप्रभा, साध्वी विद्युतप्रभा, साध्वी किरणयशा एवं साध्वी चारित्रप्रभा ने शनिवार को जाटाबास स्थित तेरापंथ भवन में चातुर्मास पूर्ण होने पर स्थान परिवर्तन किया. सभाध्यक्ष मूलचंद तातेड़ ने बताया कि इससे पहले तेरापंथ भवन में मंगल भावना समारोह हुआ. संघीय संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से साध्वी वृंद के आगामी विहार के प्रति मंगल कामना व्यक्त की गई. साध्वियों द्वारा राजा परदेशी पर प्रवचन दिया गया.

तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मितेश जैन व महिला मंडल अध्यक्ष सरिता डोसी ने बताया कि साध्वीश्री सकल संघ के साथ शनिवार को सुबह तेरापंथ भवन जाटाबास से विहार कर खैरादियों का बास, कबूतरों का चौक, जालोरीगेट, शनिश्चरजी का थान, पांचवीं रोड होते हुए सरदारपुरा छठी रोड स्थित तातेड़ गेस्ट हाउस पहुंची जहां धर्मावलंबियों द्वारा विदाई दी गई. वहीं सरदारपुरा स्थित तातेड़ भवन में मंगल भावना समारोह आयोजित किया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात नवकार मंत्र से की गई. मंगलाचरण का उच्चारण महिला मंडल द्वारा किया गया. तत्पश्चात सभा अध्यक्ष सुरेश जीरवाला द्वारा मंगल भावना की गई. महिला मंडल अध्यक्ष दिलखुश तातेड़ द्वारा साधवी के प्रति मंगल भावना की अभिव्यक्ति की गई. महिला मंडल ने विदाई गीत द्वारा अभिव्यक्ति की. तेयुप मंत्री देवीचंद जी तातेड़ व विनय तातेड़ द्वारा अपने भावों की अभिव्यक्ति की गई.

/ सतीश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now