—पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन रूप में दिखाया
वाराणसी,08 नवम्बर . प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के पूर्व राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पोस्टर वार अब वाराणसी में भी शुरू हो गया है. शुक्रवार को वाराणसी में सपा समर्थक अधिवक्ता आलोक सौरभ का एक पोस्टर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहा.
आलोक सौरभ ने पोस्टर में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को कृष्ण और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अर्जुन के रूप में दर्शाया है. जिसमें “संकल्प 2024, लक्ष्य 2027 का संदेश भी दिया है. प्रतीकात्मक पोस्टर में महाभारत युद्ध का प्रसंग है. इसमें महाभारत का श्लोक यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत, अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्, परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्, धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे भी लिखा गया है. पोस्टर के जरिए अधिवक्ता ने संदेश दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा अखिलेश यादव पुनः 2027 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और प्रदेश को पुनः खुशहाली एवं विकास के रास्ते पर ले जाएंगे. बताते चले भाजपा के साथ समाजवादी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता भी पोस्टर वार के जरिए विधानसभा चुनाव 2027 के लिए भी माहौल बनाने लगे है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
भारत को दुनिया की महान शक्तियों में शामिल करने का समय आया: पुतिन
महाराष्ट्र की जनता जाग गई है, यहां कांग्रेस की 'बांटो और राज करो' वाली नीति चलने वाली नहीं है : किरेन रिजिजू
जब मुस्लिम महिलाएं न्याय मांग रही थीं तो इंडी एलायंस कहां था : स्मृति ईरानी
अब दिल्ली मेट्रो के ऐप से भी मिलेगा ट्रेड फेयर का QR कोड वाला टिकट, जानें कब से हो रहा शुरू
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू हुआ पोस्टर वार वाराणसी पहुंचा,लक्ष्य 2027 विस चुनाव