शिमला, 16 नवंबर . जिला शिमला के रोहड़ू उपमण्डल में एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. हादसा शुक्रवार रात चिडग़ांव थाना क्षेत्र बढ़ियारा के पास हुआ. दुर्घटनाग्रस्त कार नई थी और इसे मालिक ने नए नम्बर के लिए अप्लाई किया हुआ था.
रोहड़ू के डीएसपी रविन्द्र नेगी ने शनिवार को बताया कि कार में सवार दो लोग अपने घर लौट रहे थे कि बढ़ियारा-झलवाड़ी सड़क पर चालक ने कार से नियंत्रण खोया और यह गहरी खाई में गिर गई. हादसे का पता लगते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. एक कार सवार घटनास्थल पर मृत मिला वहीं दूसरा गम्भीर रूप से जख्मी था और उसने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा.
मृतकों की पहचान हेमराज (33) और मान सिंह (52) के रूप में हुई है. कार को हेमराज चला रहा था. हेमराज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. शवों को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बिजनौर में तेज रफ्तार कार की ऑटो से टक्कर, 7 लोगों की मौत
Palak-Ibrahim Vacation: मालदीव में इब्राहिम अली खान के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं पलक तिवारी! इन तस्वीरों से मिला सबूत
रोहड़ू में कार खाई में गिरी, दो मरे
नगर निगम कर्मचारी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
मणिपुर के चुराचांदपुर से हथियार और विस्फोटक बरामद