जोधपुर, 14 नवम्बर . कैबिनेट मिनिस्टर जोगाराम पटेल गुरुवार काे जोधपुर प्रवास पर पहुंंचे. यहां जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कल एसडीएम को थप्पड़ मारने की बात लेकर कहा कि यह घटनाक्रम सभ्य समाज में सही नहीं कहा जा सकता है. किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा बूथ में घुसना और अधिकारी से मारपीट करना किसी तरह से न्यायोचित नहीं है. उन्होंने देवली और उनियारा की जनता को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
पटेल ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. दोषी कितना ही बड़ा क्यों ना हो वह कानून की गिरफ्त से नहीं बच सकता है. कानून के हाथ लंबे है. जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है, उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी. किसी को भी अपनी मनमर्जी से करने का अधिकार नहीं है. अपनी कोई भी शिकायत है उस स्थान पर रख सकता है. मगर कानून को किसी भी तरह हाथ में लेना न्यायेाचित नहीं है.
पटेल ने कहा कि इसमेें पूर्ण तरह से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी. जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड पर कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है. उन्होंने प्रदेश में कल शांतिपूर्ण हुए मतदान को लेकर जनता का शुक्रिया अदा किया है.
/ सतीश
You may also like
Samsung Galaxy S25 Series Launch Date Tipped: Expected Debut and Pre-Order Details
दक्षिण कोरिया में सुनेउंग: आठ घंटे, पांच टेस्ट, चार ब्रेक, एक दिन और एक मौक़ा
भारत के डिजिटल और एआई बूम का लाभ उठाकर उच्च-विकास तकनीकी अवसरों को बढ़ावा देगा ब्लैक बॉक्स
Samsung's New Affordable 5G Phone: 400MP Camera, 7400mAh Battery & 512GB Storage
वैश्विक स्तर पर बढ़ा तीसरी तिमाही में एआई-कैपेबल पीसी शिपमेंट