सेंचुरियन, 14 नवंबर . भारतीय टीम ने सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रिका को 11 रन से हराया. इस मैच में जीत के हीरो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 में अपना पहला शतक जड़ा. तिलक मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 56 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली. तिलक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने क्यों आएं, इसका खुलासा मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने किया.
इससे पहले हुए दोनों मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन सेंचुरियन में उन्होंने तिलक वर्मा को बल्लेबाजी के लिए मौका दिया. मैच के बाद सूर्या ने इसके पीछे की वजह बताई. तिलक वर्मा के बारे में बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो मेरे कमरे आया. उसने मुझसे कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दें, मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैंने कहा कि जाओ और खुद को एक्सप्रेस करो. मुकाबले में तिलक ने ऐसा ही किया. मैं उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि हमने टीम मीटिंग में जिस बारे में बात की थी, हमने उसी ब्रांड का क्रिकेट खेला. हम खिलाड़ियों से यही करने के लिए कहते रहे हैं जो वे फ्रैंचाइजी के लिए करते हैं, जो नेट्स में करते हैं. जिस तरह से चीजें चल रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं.
बीती रात खेले गए चार टी-20 मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है. दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का अंतिम मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा.
—————
/ वीरेन्द्र सिंह
You may also like
हाई कोर्ट के फैसले से सरकार को कोई खतरा नहीं : राज्य कांग्रेस
छात्रों की समस्याओं का समाधान निकालने के लिए प्रयास कर रही सरकार : केशव प्रसाद मौर्य
कोलकाता में फिर हादसा : खड़े कंटेनर से टकराई पूल कार, एक छात्रा सहित दो घायल
कच्छ के रणोत्सव में 28 फरवरी तक लाखों सैलानी उठाएंगे 'रण के रंगों' का लुत्फ
25वां पोलो सीजन 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक