Top News
Next Story
NewsPoint

झज्जर : कमरे में आग लगने से दंपति की मौत, दम घुटने से तीन बच्चे गंभीर

Send Push

– आग लगने के कारण का नहीं हो सका खुलासा

– तीनाें बच्चाें काे अस्पताल में कराया गया है भर्ती

झज्जर, 3 नवंबर . बहादुरगढ़ की घनी आबादी वाली कॉलोनी छोटू राम नगर में बीती रात एक मकान में आग लगने से पति-पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई और दम घुटने से उनके तीन बच्चों की हालत गंभीर है. बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में बचाव का प्रयास करते वक्त बच्चों के दादा भी झुलस गए हैं.आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बिहार के जिला नवादा के मूल निवासी सिंटू कुमार अपने पिता पांगो महतो, अपनी पत्नी निशा और तीन बच्चों के साथ पिछले कई वर्ष से बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में रहते थे. सिन्टू कुमार सब्जी बेचने का काम करता था और उनका पिता नजदीक की एक फैक्ट्री में काम करते थे. शनिवार की रात सारा परिवार भोजन करके सो गया. रात करीब 1:00 बजे सिन्टू कुमार के पिता की अचानक आंखें खुलीं तो देखा कि धुआं उठ रहा है और घर के एक कमरे में आग लगी हुई है. अंदर उनका बेटा और उसकी पत्नी निशा सो रहे थे. उन्होंने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई रिपाॅन्स नहीं मिला तो वह घबरा गए. वह मकान की छत पर चढ़कर गली में कूद गए और शोर मचाया. बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर कुछ ही देर में पड़ोस के लोग भी शोर मौके पर आ गए और बचाव कार्य में लग गए. दरवाजा तोड़ा गया. तब तक सिंटू कुमार और उनकी पत्नी निशा देवी की जिंदा जलने से मौत हो चुकी थी. दूसरे कमरे में सोए तीनों बच्चों की हालत भी दम घुटने से गंभीर थी. बच्चों को निकटवर्ती जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर लाइन पार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ की. फॉरेंसिक विशेषज्ञोंकी टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि यह हादसा है या किसी की साजिश. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—————

/ शील भारद्वाज

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now