बीकानेर, 13 नवंबर . यात्री सुविधा हेतु बीकानेर रेल मंडल द्वारा कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत पर, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले हेतु स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा.
इस मेला स्पेशल रेलसेवा के अंतर्गत 15 नवम्बर काे गाड़ी संख्या 04731 बीकानेर से 5:20 बजे रवाना होकर 6:50 बजे कोलायत पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04732 कोलायत से 7:20 बजे रवाना होकर 8:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार से गाड़ी संख्या 04733 बीकानेर से 10:30 बजे रवाना होकर 12 बजे कोलायत पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04734 कोलायत से 12:20 बजे रवाना होकर 13:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04735 बीकानेर से 16 बजे रवाना होकर 17:30 बजे कोलायत पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736 कोलायत से 18 :15 बजे रवाना होकर 20:05 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04737 लालगढ़ से 18:55 बजे रवाना होकर 20: 05 पर कोलायत पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04738 कोलायत से 20:45 बजे रवाना होकर 21:50 बजे लालगढ़ पहुंचेगी. बीकानेर रेल मंडल यात्री सुविधा को लेकर पूर्ण रूप से सजग है.
—————
/ राजीव
You may also like
देव दीपावली पर्व पर वाराणसी के गंगा घाटों पर सुरक्षा की अभेद्य किलेबंदी
एनडीए का मतलब विकास और महाविकास आघाड़ी का मतलब विनाश : अमित शाह
देश के 11,098 किमी. लंबे समुद्र तट की सुरक्षा परखने को 'सी विजिल' अभ्यास 20-21 नवंबर को
राजस्थान हाईकोर्ट के भवन में दरारें, निर्माण करने वाली कंपनी पर केस दर्ज
बीकानेर रेल मंडल कार्तिक पूर्णिमा मेले पर चलाएगा स्पेशल रेल