पलवल, 14 नवंबर . पलवल में बामनीखेडा गांव के निकट एक कंपनी में हथियार बंद लुटेराें ने कर्मचारियों काे बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लूट की घटना काे अंजाम दे दिया. कंपनी से 15 हजार रुपए नकद व लाखों रुपए का सामान लूट कर फरार हो गए. सदर थाना पुलिस ने 12 लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार अंशिका मेडिहब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि 12 नवंबर की रात करीब एक बजे कंपनी में 10-12 लोग जबरदस्ती घुस आए. इन लोगों के हाथों में देशी कट्टा, लोहे की रोड व डंडे थे. आरोप है कि आते ही उन्होंने उसे व कंपनी के गार्ड को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद कंपनी से ट्रांसफार्मर का क्वाईल, वैल्डिंग सैट, मशीन की मोटर, चाबियां, ट्रैक्टर की बैटरी, मशीन के टूल्स, इलैक्ट्रिक टूल्स, इंवर्टर व बैटरी व 15 हजार रुपए वाला बैग लूट कर ले गए. आरोपी कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए. आरोपियों के जाने के बाद पुष्पेंद्र कुमार व गार्ड दरवाजा तोड़कर बाहर निकले और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.
सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र कुमार की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उनकी टीम लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है, जल्द ही लुटरों की पहचान कर उनका सुराग लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
Tulsi Vivah Katha In Hindi: तुलसी जी का विवाह शालिग्राम भगवान के साथ क्यों कराया जाता है, जानिए तुलसी विवाह की पौराणिक कथा
1 कार बेचने पर शोरूम मालिक की कितनी कमाई होती है? इनकम जानकर सब होंगे हैरान.
जानिए क्या है पनीर और टोफू में अंतर? रोजाना सेवन से होंगे कई फायदे
कांग्रेस घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने की कर रही कोशिश : नलिन कोहली
दैनिक राशिफल 15 नवम्बर 2024 : शुक्रवार के दिन इन 5 राशि वालों को होगा बड़ा फायदा