लखीमपुर खीरी, 9 नवंबर . थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की दो मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन्हें वाहन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र की हरिहरपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है.
एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हैदराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोला खुटार रोड पर शनिवार शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गोरा खुटार रोड पर ग्राम हरिहरपुर नहर पुल के पास दो अभियुक्तों को रोका गया, जिनके पास से चोरी के मोटरसाइकिल और 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ. इनकी पहचान अनुज उर्फ मुकुल पुत्र वेद प्रकाश उर्फ वेदु और अजीत उर्फ विष्णु पुत्र वेद प्रकाश निवासी गण ग्राम सुआबोझ कॉलोनी थाना मैलानी जनपद खीरी के रूप में हुई है. इनके पास से अवैध तमंचे सहित जिंदा कारतूस और एक अपाचे और एक सीडी डीलक्स की बाइक बरामद हुई है.
—————
/ देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
प्रदूषण के मामले में भारत के शहर क्यों हैं दुनिया में टॉप पर?
जानिए, टाटा इंडिया इनोवेशन फंड के बारे में
भाजपा की संगठन महापर्व की बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर हुई चर्चा
दो अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
जबलपुर : अब ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन के दबाब का आरोप