Top News
Next Story
NewsPoint

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में आमतौर पर तेजी का रुख

Send Push

नई दिल्ली, 04 नवंबर . ग्लोबल मार्केट से आज पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे. हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान खरीदारी होती रही. एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी नजर आ रही है.

अमेरिका में कल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसकी वजह से वॉल स्ट्रीट में काफी संभलकर कारोबार होता रहा. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,728.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक ने 144.77 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,239.92 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 41,980.16 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है.

अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार तेजी का माहौल बना रहा. एफटीएसई इंडेक्स 0.82 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8,177.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,409.11 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया. इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 177.43 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछल कर 19,254.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर खरीदारी होती नजर आ रही है. एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं. वहीं टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी होने की वजह से निक्केई इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गिफ्ट निफ्टी 150.50 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,166.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.69 प्रतिशत टूट कर 7,453.15 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है.

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,574.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,532.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है. कोस्पी इंडेक्स ने आज बड़ी छलांग लगाई है. फिलहाल ये सूचकांक 1.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,584.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 119.17 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,899.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया है. इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,465.75 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.53 प्रतिशत उछल कर 3,289.51 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

/ योगिता पाठक

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now