Top News
Next Story
NewsPoint

हरियाणा में 48 कोस के तीर्थों पर गूंजेगी गीता वाणी

Send Push

– केडीबी ने गीता महोत्सव का आयोजन करने के लिए तैयार किया रोडमैप

– 48 कोस तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने की सीएम से मुलाकात

चंडीगढ़, 04 नवंबर . महाभारत धरा के 48 कोस के तीर्थों पर गीता वाणी की गूंज सुनाई देगी. कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 48 कोस तीर्थ कमेटी तीर्थों पर गीता महोत्सव के आयोजन की तैयारियों का रोडमैप तैयार कर रही है. यही नहीं, 48 कोस के तीर्थों के जीर्णोद्धार को लेकर भी केडीबी ने रूपरेखा तैयार की है. लुप्त हो चुके तीर्थों को भी नई पहचान दिलाने के लिए 48 कोस तीर्थ कमेटी कवायद में जुटी हुई है.

इसी सिलसिले में सोमवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 48 कोस तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने पर आभार जताया. इसके साथ ही नायब सैनी को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का बधाई दी. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ स्मृति चिन्ह के तौर पर भेंट किया. 48 कोस तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तीर्थों के जीर्णोद्धार को लेकर को लेकर विशेष रूचि और श्रद्धा पर आभार जताया. मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि 48 कोस के अंतर्गत 182 तीर्थ हैं, जिनमें से 100 तीर्थों पर जीर्णोद्धार काम चल रहा है. कई तीर्थों पर जीर्णोद्धार का काम पूरा हो चुका है, जल्द ही उनका उद्घाटन विधिवत रूप से मुख्यमंत्री करेंगे.

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ब्रह्मसरोवर के साथ 48 कोस के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. तीर्थों के जीर्णोद्धार को लेकर केडीबी रोडमैप तैयार करेगी. पर्यटकों को तीर्थों की महत्ता बारे अवगत कराने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि ब्रह्मसरोवर पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन के साथ सभी तीर्थों पर कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है, जिससे आमजन का गीता के साथ भावनात्मक जड़ाव बढ़ेगा. 48 कोस के तीर्थों के संत महात्माओं के साथ आमजन की भागेदारी भी सुनिश्चित की जाए. 48 कोस तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि 28 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर के तट पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन होगा. 5 से 11 दिसंबर तक गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम होंगे. ब्रह्मसरोवर के तट पर 48 कोस के तीर्थों के इतिहास और महत्ता को दर्शाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी, ताकि पर्यटकों की भागेदारी इन तीर्थों पर बढ़ सके. इसको लेकर केडीबी की ओर से कार्य योजना तैयार की जा रही है.

11 दिसंबर को हर तीर्थ पर मनाया जाएगा महापर्व

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 48 कोस तीर्थ कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा ने बताया कि 11 दिसंबर को सभी तीर्थों पर महापर्व मनाया जाएगा. ब्रह्मसरोवर पर सायं के समय दीपदान होगा तो 48 कोस के तीर्थ दीयों की रोशनी से जगमगाएंगे. यही नहीं अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन होगा. हर तीर्थ पर तीर्थ की महत्ता को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में स्थानीय लोगों की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जाएगा.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now