Top News
Next Story
NewsPoint

अल्मोड़ा में भीषण बस दुर्घटना, 38 की मौत, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित सभी ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Send Push

image

image

– प्रधानमंत्री से मृतक के निकट परिजनों को दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख व कम घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा

– मुख्यमंत्री ने मृतक के निकट परिजनों को चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की

– अवैध बस संचालन पर कार्रवाई करते हुए उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को किया निलंबित

देहरादून, 04 नवंबर . उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में रामनगर के समीप मार्चुला में आज सुबह हुए बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, अनेक केन्द्रीय मंत्रियों सहित वरिष्ठ राजनेताओं ने गहरा दु:ख जताया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख व अपेक्षाकृत कम घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोगों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे में मृतकाें के प्रति गहरा दु:ख जताया. मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये व घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

बस हादसे में 38 यात्रियों की हुई है मौत, एआरटीओ निलंबित, बैठाई मजिस्ट्रेट जांच

अल्मोड़ा में हुए बस हादसे में अब तक कुल 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 24 यात्री घायल हैं. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को एम्स (ऋषिकेश) भेजा गया है. राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं राहत एवं बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. हादसे को लेकर पुलिस-प्रशासन व परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. हादसे का कारण क्षमता से अधिक सवारियों का होना (ओवरलोडिंग) बताया जा रहा है. यह एक 42 सीटर बस थी, जिसमें 60 के करीब यात्री सवार थे. दीपावली का त्योहार पूर्ण होने के चलते सवारियों की संख्या अधिक थी. इसके चलते मुख्यमंत्री धामी ने कार्रवाई करते हुए संबंधित उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) को तत्काल निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही इस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराए जाने की घोषणा की है.

/ कमलेश्वर शरण

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now