Top News
Next Story
NewsPoint

(अपडेट) मीरजापुर सड़क हादसा: मृतक मजदूराें के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद

Send Push

– प्रधानमंत्री राहत कोष से तत्काल मद्द, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लिया संज्ञान, दुख जताया, अफसरों को मौके पर भेजा

वाराणसी, 04 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में वाराणसी जनपद के रहने वाले 10 लोगों की मौत पर पूरा प्रदेश मर्माहत है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सांसद केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दुख जताया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों और घायलों के परिजनों को हर संभव मदद का निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मौके पर वरिष्ठ अफसरों को भी भेजा है. मृतकों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी. हादसे में मृतक मजदूरों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से तत्काल दो-दो लाख रुपये और तीनों घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. सहायता राशि के एलान की जानकारी वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.

गौरतलब हो कि मीरजापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर कटका गांव के समीप गुरूवार देर रात छत की ढलाई कर वापस आ रहे ट्रैक्टर ट्राली सवार मजदूरों को पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, तीन मजदूर घायल हो गए. घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. मौके पर मीरजापुर एसपी सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे. सुबह तक बचाव कार्य चलता रहा. सभी मृतक वाराणसी मिर्जामुराद के निवासी थे. मृतकों में भानू प्रताप (25) पुत्र हीरालाल, विकास कुमार (20) पुत्र अखिलेश, अनिल कुमार (35) पुत्र हुबलाल, सूरज कुमार (22) पुत्र हुबलाल, सनोहर (25) पुत्र नन्दू, राकेश कुमार (25) पुत्र कन्हैया लाल, प्रेम कुमार (40) पुत्र महंग, राहुल कुमार उर्फ टिल्लू (26) पुत्र मुन्ना लाल, नितिन कुमार (22) पुत्र दौलत राम, रोशन कुमार (17) पुत्र दीनानाथ हैं. वहीं घायलों में आकाश कुमार (18) पुत्र नन्दलाल, जमुनी (26) पुत्र सहती व अजय सरोज (50) पुत्र छब्बन हैं.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now