Top News
Next Story
NewsPoint

देहरादून में 12 दिसंबर से शुरू होगा 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस व अरोग्य एक्सपो

Send Push

देहरादून, 5 नवंबर . राज्य में 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो 12 दिसंबर से शुरू होगा. देहरादून में आयोजित

होने वाला यह एक्सपो 15 दिसंबर चलेगा और इसमें भाग लेने के लिए डेलिगेट्स अपना पंजीकरण 15 नवम्बर तक करवा सकते हैं. इस एक्सपो

के लिए अभी तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 4501 डेलिगेट्स पंजीकरण करवा चुके हैं.

मुख्य सचिव राधा रतूडी ने सचिवालय में मंगलवार को एक बैठक कर आयुष, पर्यटन, लोक निर्माण, संस्कृति, परिवहन, उच्च शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा विभाग को तैयारियों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने आयोजन को ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर बताते हुए राज्य की आयुर्वेद क्षेत्र में उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिये. उन्होंने इस आयोजन के दौरान सभी आयुष हितधारकों, आयुर्वेदिक शैक्षणिक संस्थाओं, उद्यमों व राज्य एवं केन्द्रीय स्तर के संगठनों, औषधीय पौध क्षेत्र, आयुष हेल्थ केयर से जुड़े लोगों व अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान मुख्य सचिव ने देहरादून के जिलाधिकारी को वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर नोडल अधिकारियों को जल्द नामित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इस सम्मेलन में देश और विश्वभर से प्रतिभाग करने वाले अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाओं के पुख्ता प्रबन्धन करने के निर्देश दिए हैं. लोक निर्माण विभाग को आयोजन स्थल एवं अन्य सम्बन्धित मार्गों की सुव्यवस्था एवं आवश्यक मरम्मत के लिए निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सचिव ने संस्कृति विभाग को वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस के आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन के लिए निर्देश दिए हैं. परिवहन विभाग को अतिथियों के आवागमन के लिए विशेष बसों की व्यवस्था और ट्रैफिक के प्रबंधन के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में सचिव रविनाथ रमन, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

उल्लेखनीय है कि देहरादून में 12 से 15 दिसंबर तक 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो होने जा रहा है. इस 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो में देशभर से आयुष व आयुर्वेद क्षेत्र जुड़े प्रतिनिधियों, संस्थाओं, संगठनों, एनजीओं के साथ ही यूरोप, अफ्रीका, एशिया, लेटिन अमेरिका, नार्थ ईस्ट एशिया के विभिन्न देश प्रतिभाग करेंगे. 10वीं वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एण्ड अरोग्य एक्सपो की थीम ‘‘डिजिटल हेल्थ’’ रखी गई है. वर्ल्ड आयुर्वेद फाउण्डेशन की ओर से स्थापित वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस मंच का लक्ष्य आयुर्वेद का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करना है. पहला वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस 2002 में कोच्चि में हुआ था. इसके बाद हर दो साल बाद पुणे, जयपुर, बेंगलुरु, भोपाल, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किया जा चुका है.

/ राजेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now