रायपुर, 14 नवंबर . इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में में बम होने की सूचना पर गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर में उसकी इमरजेंसी लैंडिग करायी गई. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना देने वाले यात्री अनिमेष मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. माना थाना के प्रभारी भावेश गौतम ने इसकी पुष्टि की. उन्हाेंने बताया कि यात्री अनिमेष मंडल को पूछताछ के लिए ले जाया गया है. पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की जानकारी सामने आएगी.
बताया गया कि नागपुर से काेलकाता जा रही इस इंडिगो विमान में 150 यात्री सवार थे और यात्री अनिमेष मंडल कोलकाता जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था. बम की सूचना
देने वाले युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के नियमों तहत इंडिगो प्रबंधन की तरफ से पुलिस में शिकायत की गई है.
उल्लेखनीय है कि नागपुर से काेलकाता जा रही इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E812 में आज सुबह बम हाेने की सूचना मिलने पर तत्काल रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इसके बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. लगभग 4 घंटे तक विमान की जांच के बाद उसमें कोई बम बरामद नहीं हुआ.अब माना पुलिस बम की सूचना देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
एयरपोर्ट के निदेशक एसडी शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने यात्रियों को उतार कर उनकी और सामानों की सघन चेकिंग की. विमान में जांच पूरी होने के बाद अब यात्रियों को वापस कोलकाता के लिए रवाना किया गया है.
—————
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
नासिक से 1333 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली पहुंची
आदिवासी ही भारत के मूल मालिक लेकिन नहीं मिल रही भागीदारी : राहुल गांधी
यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित किया
दिल्ली में 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन
चंडीगढ़ में हरियाणा को नए विधान भवन के लिए जगह देने का पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने जताया विराेध