श्रीनगर, 5 नवंबर . जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में दो विशेष अतिथि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बेटे जहीर और ज़मीर पहुंचे. सदन में भाजपा विधायक स्व देवेंदर राणा काे श्रद्धांजलि दी गई.
सदन में श्रद्धांजलि सभा के दाैरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी के बगल में बैठे जहीर और ज़मीर दोनों सदन की कार्यवाही को ध्यान से देखते रहे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक नेता ने कहा कि उमर के बेटे सदन की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अनुभव लेने के लिए सदन में थे. मुख्यमंत्री के बेटे ज़हीर और ज़मीर ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए प्रचार किया था और यहां तक कि जम्मू-कश्मीर से संबंधित राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखी थी.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा के दौरान कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने भाजपा नेता देवेंदर राणा को याद किया, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था. भट ने कहा कि हमने साथ में शपथ ली. जब उन्होंने मुझे कैंटीन में देखा तो वह मेरे पास आए. उन्होंने कहा कि मुझे निर्वाचित सदस्यों में देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा. दरअसल, नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले देवेंदर राणा का पिछले सप्ताह फरीदाबाद के एक अस्पताल में निधन हाे गया. उनके निधन पर सभी राजनीतिक नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने चालू सत्र के लिए तीन विधायकों को पैनल अध्यक्ष के रूप में नामित किया. पैनल अध्यक्ष में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुबारक गुल, सीपीआई-एम के मुहम्मद यूसुफ तारिगामी और सुजीत सिंह सलाथिया को नामित किया गया.
/ बलवान सिंह
You may also like
विपक्षी सांसदों ने JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर लगाए पक्षपात के आरोप, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
लोक गायिका शारदा सिन्हा फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर, प्रधानमंत्री ने बेटे से फोन कर पूछा हाल
एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग बली के किए दर्शन
अटेली के पूर्व विधायक नरेश यादव का निधन
Central Government Notice To Wikipedia : गलत और पक्षपातपूर्ण जानकारी देने के लिए केंद्र सरकार का विकिपीडिया को नोटिस