मीरजापुर, 11 नवम्बर . राज्य आपदा मोचन बल उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से 12 से 23 नवंबर तक 12 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. मीरजापुर से चयनित 95 आपदा मित्रों को सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बस को हरी झंडी दिखा लखनऊ के लिए रवाना किया.
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षित आपदा मित्रों को विभिन्न आपदाओं के अंतर्गत पूर्ण मनोयोग से राहत एवं बचाव कार्य के सकुशल संचालन के लिए जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा. प्रशिक्षित आपदा मित्र ट्रेनिंग के बाद जनपद में अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, डूबना, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क दुर्घटना आदि आपदाओं से बचाव के संबंध में जागरूकता सम्बंधित कार्यक्रम का संचालन भी करेंगे. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के माध्यम से आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए जनपद से चयनित कुल 95 स्वयंसेवकों को आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा है| चयनित स्वयंसेवकों का आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षण राज्य आपदा मोचन बल द्वारा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार कराया जाएगा.
95 स्वयंसेवकों में नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनएसएस, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड के वालंटियर्स शामिल हैं. इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिवप्रताप शुक्ल, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अनूप सान्तुवाला आदि मौजूद थे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
देश में बेंगलुरु नौकरी के अवसरों के लिए सबसे अव्वल, अध्ययन में दावा
अभिषेक से अफेयर की चर्चा के बीच निमरत की जेल्सी पोस्ट चर्चा में
परिणीति चोपड़ा ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म साइन की
हाथों से निकल चुके हैं इन 2 स्टार्स के बच्चे, बेटी रोज बनाती हैं नए बॉयफ्रेंड, बेटा भी नहीं है प्लेबॉय से कम
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार के लिए भारत की याचिका, कहा: 'अकेले कर्ज से काम नहीं चल सकता'