Top News
Next Story
NewsPoint

नगर परिषद का जमादार 10 हजार की रिश्वत गिरफ्तार, बकाया भुगतान की एवज में मांगी थी रिश्वत

Send Push

चित्तौड़गढ़, 29 सितंबर . एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की चित्तौड़गढ़ की टीम ने शनिवार रात को को रिश्वत लेते नगर परिषद के जमादार जयराज कण्डारा को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी के बकाया वेतन सहित अन्य कार्यों को लेकर यह रिश्वत ली गई. एसीबी चित्तौड़गढ़ की टीम ने आरोपित जमादार के आवास की भी तलाशी ली है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें बताया कि उसकी हाजिरी भरने, नोटिस को फाईल करवाने एवं बकाया वेतन दिलाने की एवज में आरोपित नगर परिषद का जमादार जयराज कण्डारा परिवादी से रिश्वत की मांग कर रहा था. प्रतिमाह 8 हजार रुपए के हिसाब से पिछले 4-5 माह की मंथली के रूप में 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस पर एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसमें रिश्वत की मांग करना पुख्ता पाया. इसके बाद एसीबी की टीम ने शनिवार रात को मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की. चंदेरिया क्षेत्र में ही आरोपित जयराज कण्डारा को परिवादी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत दी. इसी दौरान इशारा पकड़ एसीबी की टीम ने आरोपित जमादार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी की और से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

—————

/ अखिल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now