Top News
Next Story
NewsPoint

मुरैना: मंगल गीतों के साथ भगवान शालिग्राम व तुलसाजी का विवाह संपन्न

Send Push

– मंगलवार से प्रारंभ हुए मांगलिक कार्यक्रम

मुरैना, 12 नवंबर . देव उठनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को जिले भर में धार्मिक आयोजन हुए. घर-घर पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही मंगलवार से मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए. साथ ही विवाह के आयोजन भी आज से प्रांरभ हुए. उधर आज देवउठनी एकादशी की वजह से बाजार में चहल पहल रही. लोगों ने अपने घरों पर धूमधाम से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की. पटाखे फोड़े एवं दीपक जलाए.

उधर पोरसा स्थित गोवर्धन गिरिराज जी महाराज के मंदिर पर महंत राम किशोर दास शास्त्री के सानिध्य में तुलसा जी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ. इसी तरह नागाजी मंदिर पर महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज के सानिध्य में तुलसा जी का विवाह शालिग्राम जी के साथ संपन्न हुआ. भगवान श्री गोवर्धन गिरिराज महाराज मंदिर पर विवाह समारोह में वेद मंत्र आचार्य आनंद शास्त्री ने पढ़े तथा फेरे पंडित रामऔतार शुक्ला ने करवाए. इस विवाह समारोह में शहर के हजारों भक्त शामिल हुए. यह विवाह पिछले कई बरसों से आयोजित होता चला रहा है . इस बार शालिग्राम महंत रामकिशोर दास शास्त्री के थे वहीं तुलसा मैया मुन्नी देवी तोमर की थी. विवाह के रीति रिवाज सुबह 8 बजे से शुरू हुए. सबसे पहले पैर पुजाई शुरू हुई, जिसमें सैंकड़ों महिलाओं ने पैर पूजे. फैरे की रस्म दोपहर 12 बजे हुई. भात, लुगुन एवं सगाई की रस्म सोमवार को हुई थी. उपरोक्त कार्यक्रम में भक्तों को प्रसादी वितरित भी की गई. मंगल गीत आज सुबह से शुरू होकर शाम तक लगातार चलते रहे. उक्त विवाह समारोह की सभी व्यवस्थाएं महावीर जैन अध्यक्ष व्यापार संघ, ब्रजराज सिंह तोमर, राधाकृष्ण गुप्ता, पुजारी बृजेश शिवहरे ,महेश शिवहरे,रामराज सिंह भदौरिया आदि भक्तों ने देखीं.

/ शरद शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now