Top News
Next Story
NewsPoint

महाराष्ट्र में लालची महाविकास आघाड़ी की पराजय तय : अमित शाह

Send Push

मुंबई, 12 नवंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन यानी लालची महाविकास अघाड़ी की पराजय तय है. राज्य में फिर से भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से एनडीए सरकार बनने के बाद मुंबई से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर निकाल दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मुंबई के बोरीवली, कांदिवली और घाटकोपर में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस ने संविधान के साथ जालसाजी कर बाबा साहेब का अपमान किया है. महाराष्ट्र के लोग आरक्षण-विरोधी राहुल गांधी और महाविकास आघाड़ी का विधानसभा चुनाव में सूपड़ा साफ करने वाले हैं. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल, तेलंगाना, कर्नाटक में जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए. महाराष्ट्र में भी इन लोगों ने उसी तरह के वादे किए हैं, जो कभी पूरे नहीं होंगे.

अमित शाह ने कहा कि पूरा देश मानता है कि कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है. हाल ही में सुशील शिंदे ने कहा कि यूपीए में जब मैं गृहमंत्री था, तब कश्मीर जाने में डर लगता था. अमित शाह ने सुशील कुमार शिंदे को कश्मीर जाने की अपील की और कहा कि उनका अब बाल भी बांका नहीं होगा.

अमित शाह ने कहा कि 2019 में हमने वादा किया था कि अगर हमारी सरकार आई, तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. केंद्र में हमारी सरकार बनी और कानून भी बन गया. दशकों बाद पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता मिली. साफ है कि हमारी सरकार जो वादे करती है, वो पूरे भी करती है.

—————

यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now