श्रीगंगानगर, 3 नवंबर . भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री गुरजंटसिंह बराड़ का रविवार शाम उनके पैतृक गांव पांच एलएनपी में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. बराड़ दो बार संगरिया और एक बार सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वर्तमान में उनके पोते गुरवीरसिंह बराड़ सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
बराड़ ने गांव पांच एलएनपी स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली. वे पिछले काफी समय से बीमार थे. बराड़ ने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1977 में की. इस दौरान वे कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष और सादुलशहर पंचायत समिति के प्रधान रहे. उन्होंने 1993 में पहली बार चुनाव जीता और निर्दलीय विधायक चुने गए. इस वर्ष राज्य में भैरोंसिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी थी. इस सरकार में बराड़ को सिंचाई मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. बराड़ ने इस दौरान प्रदेश के किसानों से जुड़े कई मुद्दे विधानसभा में उठाए. उन्हें भाजपा का सिख चेहरा माना जाता रहा है. इसके बाद वे वर्ष 2003 में संगरिया और वर्ष 2013 में सादुलशहर से भाजपा विधायक चुने गए.
बराड़ परिवार के राजनीतिक महत्व को देखते हुए वर्ष 2018 और 2023 में भाजपा ने उनके पोते गुरवीरसिंह बराड़ को टिकट दी. गुरवीर बराड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की. गुरवीरसिंह बराड़ वर्तमान में सादुलशहर से भाजपा विधायक हैं.
पूर्व मंत्री गुरजंटसिंह बराड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव पांच एलएनपी में होगा. इससे पहले शव को उनके गांव पांच एलएनपी में उनके आवास पर दर्शनार्थ रखा गया है. बराड़ के निधन की सूचना मिलने के साथ उनके गांव पांच एलएनपी स्थित आवास पर समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया.
मुख्यमंत्री ने बराड़ के निधन पर लिखा कि सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ के दादा, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि राज्य मंत्री सरदार गुरजंट सिंह बराड़ का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ओम शांति.
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाॅ सतीश पूनियां ने साेशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. उन्हाेंने लिखा कि सरदार गुरजंट सिंह का निधन पार्टी परिवार ही नहीं वरन प्रदेश की राजनीति के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है, मेरे प्रति उनका व्यक्तिगत स्नेह हमेशा स्मृतियों में रहेगा,सरदार साहब को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
—————
/ रोहित
You may also like
राज्योत्सव के जिलास्तरीय कार्यक्रम में दिखेगी विभागों की प्रदर्शनी
गौरी-गौरी विसर्जन के दौरान चाकूबाजी करने वाले गिरफ्तार
पुलिस पर प्रधान प्रतिनिधि से थूक चटवाने का आरोप,जांच के निर्देश
झारखंड में आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाने में लगी है सोरेन सरकार : गौरव वल्लभ
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील