Top News
Next Story
NewsPoint

एनएचएआई की लापरहवाही का दंड भुगत रही जनता : सुनील सेठी

Send Push

हरिद्वार, 10 नवंबर . महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक लोगों ने खस्ताहाल सर्वानंद अंडर पास की हालत के लिए जिम्मेदार एनएचएआई के खिलाफ अनोखे अंदाज में ढोल नगाड़ों के साथ अंडर पास पर एकत्रित होकर रोष जताया.

जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने बताया कि जब से हाइवे बना फ्लाईओवर बने ऊपर की सड़कों को छोड़ दो तो फ्लाईओवर के नीचे की हालत खराब होती जा रही हैं. उससे भी बदतर हालत अंडरपास की है, जहां जनता राहगीर चोटिल हो रहे हैं.

उन्हाेंने कहा कि हाइवे पर अनहोनी के डर और यातायात नियमों का पालन करने के लिए अंडरपास तो बना दिए गए, लेकिन उनकी सुध लेने वाला एनएचआई सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्त हैं.

सेठी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सर्वानंद अंडर पास जिससे जनता बिजली घर आना जाना सप्तसरोवर गंगा घाटों पर दूधिया बंद कालोनी मार्ग के रूप में हाइवे कट पार करने के रूप में यूज करती है उसकी हालत इतनी खराब है. वहां जनता चोटिल हो रही है. समाजसेवी लव दत्ता, जनेश्वर त्यागी ने भी एनएचआई के खिलाफ विरोध जताया.

इस अवसर पर भूदेव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, विनेश शर्मा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, विनेश शर्मा, अनिल कोरी, ललित अग्रवाल, पवन पंडित, गणेश कुमार, लक्की सिंह, गौरव खन्ना, राजेश शर्मा, प्रमोद पाल, नीरज पाल, एसएन तिवारी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, बंटी प्रकाश, धीरज शर्मा, सोनू चौधरी समेत कई साथी उपस्थित रहे.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now