मुरादाबाद, 17 नवम्बर . उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए का पलड़ा भारी है. मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट के साथ सभी सीटों पर भाजपा गठबंधन की जीत निश्चित है. यह बातें राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने रविवार को कुंदरकी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब किसी बहकावे या भ्रम में आने वाली नहीं है. एनडीए विरोधी दल लोगों को बांटने का कर रहे हैं. केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को सार्थक करते हुए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. कुंदरकी में भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर की जीत निश्चित है.
इस दौरान रालोद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, प्रदेश सचिव राजवीर सिंह गुर्जर, युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनय चौधरी, अनिल चौधरी, हिमाचल सिंह तेवतिया, कर्मेंद्र सिंह कसाना, समीर सैफी, राहुल राणा, मनोज गुप्ता, सुखेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे.
/ निमित कुमार जयसवाल
You may also like
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में हैरी ब्रूक को कर सकती है टारगेट
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप : पहले दिन स्पेन के पायलट डेविड प्रथम व भारत के अक्षय तीसरे नंबर पर रहे
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने पुराने अनुभवों को प्रशंसकों के बीच किया शेयर
करहल विधानसभा सीट पर सपा दर्ज करेगी बड़ी जीत : धर्मेंद्र यादव
Relationship Tips: धोखा देने से पहले पार्टनर में दिखने लगते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते करें इसकी पहचान