Top News
Next Story
NewsPoint

गलत इंजेक्शन लगाने से बिगड़ी युवती की तबीयत

Send Push

जोधपुर, 05 नवम्बर . एक मेडिकल स्टोर पर गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवती की तबीयत बिगड़ गई. युवती के परिजनों ने मेडिकल स्टोर के मालिकों पर गलत इंजेक्शन व ड्रिप लगाने का आरोप लगाया है और इसकी ऑनलाइन शिकायत की है. फिलहाल युवती एम्स में वेंटिलेटर पर है. दो दिन से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

झालामंड क्षेत्र में रहने वाले पुखराज प्रजापति ने बताया कि उनकी भतीजीखेता नगर दंड झालामंड निवासी रेश्मा (18) पुत्री संजय कुमार को तीन नवंबर को हल्का बुखार आया था. उसे झालामंड आदर्श नगर गुरुकुल पब्लिक स्कूल के पास स्थित देव मेडिकल और महादेव क्लिनिक पर लेकर गए थे. दुकान संचालक गज्जू गुर्जर और कुलदीप मीणा ने रेशमा को इंजेक्शन लगाकर ड्रिप चढ़ाया था. इंजेक्शन लगने के बाद रेशमा की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. इसके बाद रात 9.30 बजे एम्स की इमरजेंसी में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर में रखा हुआ है. परिजनों ने बताया कि अभी तक रेशमा को होश नहीं आया है. अब पुखराज प्रजापति ने मेडिकल स्टोर और उसमें चलने वाले क्लिनिक की ऑनलाइन शिकायत चिकित्सा अधिकारियों से की है. परिजनों ने दोनों पर बिना किसी मान्यता के इलाज करने का आरोप लगाया है, जिससे उनकी भतीजी की तबीयत खराब हो गई.

जानकारी लेकर करेंगे कार्यवाही: सीएमएचओ

जोधपुर सीएमएचओ डॉ.एसएस शेखावत ने बताया कि मेडिकल स्टोर व वहां चलने वाले क्लिनिक पर मरीज के इलाज के बाद तबीयत बिगडऩे की जानकारी मिली है. अभी इस मामले में मरीज के परिजनों से पूरी जानकारी ली जाएगी. इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. बिना डॉक्टर की सलाह के दवा देना और उपचार करना दोनों ही गलत है.

/ सतीश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now