Top News
Next Story
NewsPoint

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सधनू भगत का निधन

Send Push

लोहरदगा, 13 नवंबर . राज्य के पूर्व मंत्री एवं लोहरदगा के पूर्व विधायक सधनु भगत का बुधवार सुबह 9:00 बजे निधन हो गया. वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और उनका इलाज चल रहा था.

सधनू भगत का जन्म 19 जनवरी, 1946 को हुआ था. एकीकृत बिहार में वर्ष 1995 में पहली बार लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने तथा दूसरी बार भी लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत सुनिश्चित की और 15 नवंबर, 2000 को झारखंड अलग होने के पश्चात प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने.

उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग लोहरदगा ब्लॉक के पास स्थित आवास में पहुंचे और शोक व्यक्त किया. उनके निधन पर लोगों ने दु्ःख व्यक्त करते हुए कहा कि सधनू भगत सादगी के लिए जाने जाते थे और उनकी व्यवहार कुशलता के सभी कायल थे. मंत्री डा.रामेश्वर उरांव उनकी निधन की सूचना मिलते ही सधनू भगत के आवास पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.

—————

/ गोपी कृष्ण कुँवर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now