उदयपुर. पैसिफिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय द्वारा 15 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग और बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. यह भव्य प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित हुई. चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया.
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कोठारी, मैनेजमेंट कॉलेज के निदेशक डॉ. विपिन माथुर, फार्मेसी विभाग के निदेशक प्रो. पी.के. चौधरी, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नीरज श्रीमाली, फिजिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेमंत पांडे, और खेल प्रभारी डॉ. यशवंत मेनारिया, डॉ. गगन व्यास, जयसिंह जी, एवं डॉ. नीलम यादव उपस्थित रहे. साथ ही विनोद साहू, जो पावरलिफ्टिंग इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और उदयपुर ओलंपिक संघ के चयनकर्ता हैं, भी इस आयोजन में शामिल हुए.
चैंपियनशिप के परिणामविश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के मुख्य वेटलिफ्टिंग कोच चंद्रेश सोनी ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
पावरलिफ्टिंग (पुरुष वर्ग)- स्वर्ण पदक:
- करण जांगिड़
- जयेश नागदा
- दिनेश चौहान
- रजत पदक:
- मोहित भाटी
- निखिल शर्मा
- फरहान खान
- स्वर्ण पदक:
- प्राची सोनी
- ममता तनु
- प्रथम स्थान:
- मोहित भाटी
- दिनेश चौहान
- जयेश नागदा
- फरहान खान
- प्रथम स्थान:
- प्राची सोनी
इस चैंपियनशिप में प्राची सोनी, जयेश नागदा और करण जांगिड़ को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए ‘बेस्ट लिफ्टर’ के खिताब से नवाजा गया.
भव्य आयोजन का श्रेयचैंपियनशिप का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री अनुक्रमण सिंह और श्री राजीव सेन ने किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. गुंजन जादौन ने किया.
विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री राहुल अग्रवाल और रजिस्ट्रार श्री शरद कोठारी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएंगे.
You may also like
सऊदी अरब ने तोड़ा मौत की सज़ा देने का अपना रिकॉर्ड, कितने भारतीयों को मिली ये सज़ा?
वायरल वीडियो में देखे जयगढ़ किला और दुनिया की सबसे बड़ी तोप का इतिहास
AUS vs PAK 3rd T20: निंजा स्टेडियम में चमके ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़, 117 रनों पर ऑल आउट हो गई पाकिस्तानी टीम
SDM थप्पड़ मामले में क्या नरेश मीणा जाएंगे जेल? जानिए क्या है पूरा मामला
किसानों के लिए खुशखबरी, सरकारी स्तर पर मिलेगी अनाज गोदाम की सुविधा