Top News
Next Story
NewsPoint

अभाविप चुनाव: गोरखपुर के प्रो. राजशरण शाही पुन: बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंदौर के डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री

Send Push

मुंबई, 07 नवंबर . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के चुनाव में गोरखपुर के प्रो.राजशरण शाही पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष और इंदौर के डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री चुने गए हैं. अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया गुरुवार को मुंबई स्थित अभाविप के केन्द्रीय कार्यालय से सम्पन्न हुई. यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महामंत्री के निर्वाचन प्रक्रिया के चुनाव अधिकारी अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. प्रशांत साठे ने दी. प्रो. साठे ने बताया कि दोनों पदाधिकारी, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 22, 23 तथा 24 नवंबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.

जानकारी के अनुसार प्रो. राजशरण शाही मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैं. उनकी शिक्षा शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी तक हुई है. वर्तमान में शाही बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में शिक्षाशास्त्र विभाग में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, साथ ही शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं. डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी मूलत:मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप देवास जिला अंतर्गत उदयनगर से हैं. उनकी शिक्षा श्री अरबिंदो इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (सैम्स), इंदौर से एमबीबीएस तक हुई है. सोलंकी शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, इंदौर में एलोपैथी चिकित्सक के रूप में अल्पकालिक सेवा में कार्य कर रहे हैं.

————-

यादव

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now