नवादा , 12 नवम्बर . नवादा जिला साइबर अपराध का हब बनता जा रहा है. साइबर अपराधियों की तलाश में मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस नवादा पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस की सहयोग से लाखों की ठगी करनेवाला एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है.
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के ठेकेदार दिलीप सिंह से जेके सीमेंट का 10 हजार बैग दिलाने का झांसा 23 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. ठगी के शिकार हुए ठेकेदार दिलीप सिंह ने इस घटना के बाद उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना में साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज कराया था.
साइबर ठगी का मामला दर्ज कर उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना पुलिस ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर नवादा पहुंची, जहां उत्तराखंड की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत के झौर गांव में छापेमारी कर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है.
उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के निवासी बिन्नू रावत का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. वहीं, ठगी मामले का मुख्य आरोपित सहित कुछ अन्य आरोपित पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग निकले. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस का मानना है कि नवादा का साइबर अपराधी देश के अन्य राज्यों में भी ठगे का काम कर रहा है.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
इस पांच आदतों के कारण पत्नी को अपने पति पर आ जाता है गुस्सा, जान लें आप
The Indestructible Legend of the Pickup World: Toyota Hilux
सीएम चंद्रबाबू नायडू की मॉर्फ तस्वीर शेयर करने के आरोप में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज
गौतम अदाणी ने ईयू, बेल्जियम, डेनमार्क और जर्मनी के राजदूतों को किया होस्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड जैसी गलती करने जा रही है टीम इंडिया: गावस्कर की चेतावनी