रायगढ़, 17 नवंबर . चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर लगातार दूसरे दिन आज रविवार काे कार्रवाई करते हुए साहेब राम कॉलोनी के पास छापेमारी कर 11 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की. इस कार्रवाई में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश देते हुए प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष को टीम के साथ मौके पर भेजा. साहेब राम कॉलोनी मेडिकल कॉलेज के पीछे घेराबंदी कर पुलिस ने अखतर खान (उम्र 52 वर्ष) को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा. आरोपित के पास से दो 5-5 लीटर की जर्किन और एक लीटर की कोल्ड ड्रिंक बॉटल में भरी कुल 11 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 1,100 रुपये है. आरोपित अखतर खान, निवासी साहेब राम कॉलोनी, के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में मामला दर्ज किया गया. इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक महेंद्र कर्ष, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल ने सक्रिय भूमिका निभाई. चक्रधरनगर पुलिस का कहना है कि आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
इनकम टैक्स से बचने के लिए सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रखना चाहिए, जानिए कितना पैसा रखने के बाद पड़ता है छापा
चक्रधरनगर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी, 11 लीटर महुआ शराब जब्त
अभिनेता अल्लू अर्जुन-रश्मिका की झलक पाने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां
एबीवीपी कश्मीर के कार्यकर्ताओं ने अपने 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आधिकारिक पोस्टर किया लॉन्च
किशोरी का फंदे से लटकता शव बरामद